Notification

Para Commando Training Schedule In Hindi

Para Commando Training Schedule:- दोस्तों, हम सभी ने कई बार देखा और सुना भी है कि भारतीय सेना के कुछ ऐसे वीर जवान हैं जो भारत की सरहद पर आने वाले सभी आतंकवादियों को खत्म करते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारतीय सेना में कुछ ऐसे भी वीर जवान होते हैं जो कमांडो के रूप में कार्य करते हैं। और बेहद आवश्यक अवस्था में ही इन कमांडो का उपयोग किया जाता है। जी हां आज हम बात कर रहे हैं Para Commando के विषय में। भारतीय सेना के सबसे खतरनाक कमांडो में से एक Para Commando भी है। देश के अनेक नौजवानों और विद्यार्थियों को यह पता नहीं होता कि यह Para Commando कैसे बनते हैं।

इसके अलावा इन Para Commando की Training कैसे होती है और उनको प्रतिदिन कौन-कौन से कार्य करने होते हैं। तो चलिए आज आपको Para Commando की Training के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। पैरा Commando की Training से पहले आपको Para Commando बनने के और Para Commando क्या है इस विषय पर थोड़ी चर्चा कर लें।

Read Also- SSBCrak Exam Interview

हम सभी ने देखा है कि देश की सेना में कुछ ऐसे ही स्पेशल फोर्स होते हैं जो कुछ सीक्रेट मिशन पर कार्य करते हैं। एक ऐसा ही सीक्रेट मिशन हाल में ही भारत ने पाकिस्तान में किया जिसे सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से जाना गया। इस सीक्रेट मिशन में भारतीय स्पेशल फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान के कई आतंकवादियों और उनके ठिकानों को बर्बाद किया।

How to Become Para Commando कैसे बनते हैं?

दोस्तों, जैसा कि ऊपर हमने बताया कि भारत के स्पेशल फोर्स किसी भी सीक्रेट मिशन के लिए तैयार रहती है। अब इस सीक्रेट मिशन की तैयारी कैसे की जाती है और एक Para Commando अपनी Training कैसे फूड करता है इस विषय में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। Para Commando भारत की सबसे खतरनाक सेना में से एक है। इस कमांडो का गठन 1 जुलाई 1966 को हुआ था। इनका मुख्य उद्देश केवल देश में आंतरिक रूप से तथा बाहर से हमले करने वाले आतंकवादियों से देश को सुरक्षा प्रदान करना था। Para Commando एक ऐसी ही सेना की टुकड़ी है जो पैराशूट लेकर चलती है। भारतीय सेना में Para Commando के लगभग 9 बटालियन है। वर्तमान समय में पैराशूट रेजीमेंट के वर्तमान कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा है।

Para Commando Make in Two Ways (पैरा कमांडो दो तरीकों से बनाते हैं)

  1. क Para Commando बनने के लिए आपको भारतीय सेना की किसी भी बटालियन में एक जवान के रूप में शामिल होना होता है। जिसके पश्चात आपको Para Commando के अधिकारियों द्वारा चयनित किया जाता है। Para Commando में भर्ती होने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं। जिनमें पहला विकल्प सीधी भर्ती और दूसरा विकल्प भारतीय सेना द्वारा होता है।
  2. सीधी भर्ती के द्वारा केवल आर्मी रैलियों का आयोजन करके योग्य उम्मीदवारों को ही Training के लिए चयनित किया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से बेहद मजबूत होना आवश्यक है। जबकि भारतीय आर्मी में जवान के पद पर रहते हुए Para Commando में ज्वाइन होने के लिए उम्मीदवार को पहले अपने रेजिमेंट के कमांडर से एक रिकमेंडेशन लेटर लिखवाना होता है। जिसके पश्चात आप Para Commando के लिए चयनित किए जा सकते हैं।

जब आपका एक बार Para Commando के रूप में चयन हो जाता है। तो उसके बाद आपको Training के दौर से गुजरना होता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सेना की Training बेहद ही कठिन होती है, किंतु जब आप एक Para Commando बनते हैं तब आपकी Training और भी खतरनाक हो जाती है। इस Training के दौरान केवल 10% ही उम्मीदवार Para Commando के लिए योग्य होते हैं। Para Commando (पैराट्रूपर्स) को Training के लिए कुल 3 महीने कमांडो सेंटर पर गुजारने होते हैं। लेकिन Para Commando स्पेशल फोर्स की Training के लिए 6 महीने का समय लगता है। आइए आपको Para Commando के प्रत्येक दिन किए जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी देते हैं।

पैरा कमांडो ट्रेनिंग शेड्यूल (Para Commando Training Schedule)

  1. किसी भी Para Commando का दिन की शुरुआत सुबह के 3:00 से 4:00 के बीच हो जाती है। प्रतिदिन उन्हें रोजाना शरीर पर 60 से 65 किलोग्राम का वजन लेकर 20 किलोमीटर तक दौड़ना होता है।
  2. जब आप एक Para Commando मैं पैराट्रूपर्स की Training के लिए जाते हैं तो आपको आगरा के एयरफर्स Training स्कूल में Training दी जाती है। जहां पर जवानों को 33000 फुट से 50 बार जंप लगाने होते हैं।
  3. इसके अतिरिक्त Para Commando को पानी में लड़ने की भी Training दी जाती है। इसके लिए जवानों को नौसेना के ड्राइविंग Training स्कूल कोच्चि में Training देनी होती है।
  4. लगभग 1 महीने पश्चात उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से तैयार करने के बाद जवानों को हथियार चलाने की Training दी जाती है।
  5. समय के साथ-साथ कठिन परिस्थितियों से लड़ने एवं लोगों की मदद करने की Training भी सिखाई जाती है।
  6. दुश्मनों से लड़ने के लिए जवानों को ताइकांडो का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
  7. बेसिक Training पूर्ण होने के बाद इन्हें काम और Training को मिलाकर लगभग साढे 3 साल तक Training करनी होती है।

Para Commando को दिए जाने वाले हथियार

जब एक जवान Para Commando की Training पूर्ण कर लेता है। तो उसे Para Commando के विभाग की ओर से हथियार दिए जाते हैं। प्रत्येक Para Commando के पास निम्न प्रकार के हथियार पाए जाते हैं।

  • माइक्रो यू जी मशीन गन
  • बारोटा 2 ऑटोमेटिक पिस्टल
  • पीएम med9 एसॉल्ट
  • यूके वीजेड 59l लाइट मशीन गन
  • सिपोन 12 एमएम रॉकेट लॉन्चर
  • पीकेएम लाइट मशीन गन आदि।

Para Commando को दी जाने वाली सैलरी

Para Commando को उनके कार्य के अनुरूप एक बेहद अच्छी सैलरी दी जाती है। Para Commando के जवानों को प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख से अधिक की सैलरी मिलती है। इसके अतिरिक्त इन्हेंसेना में दिए जाने वाले सभी सुविधाएं एवं लाभ दिए जाते हैं।

दोस्तों, यह रहा एक Para Commando के प्रति दिन किए जाने वाले कार्य के विषय में जानकारी। आशा करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए बेहद लाभदायक होगी। याह ब्लॉग आपको जानकारी के लिए दीया गया है। यदि आपको कोई भ्रम है तो आप सरकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं|

ssbcrack

Recent Posts

How To Join Territorial Army As An Officer- एक अधिकारी के रूप में टेरिटोरियल आर्मी में कैसे शामिल हों?

भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और देश की सुरक्षा का हिस्सा बनने के कई…

3 years ago

एयरफोर्स में फाइटर पायलट कैसे बने  और  फिजिकल स्टैंडर्ड  क्या है

दोस्तों, क्या आप भारतीय वायु सेना में Fighter Pilot बनाना चाहते हैं? क्या आप भारतीय…

3 years ago

Physical Fitness For NCC Entry- एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य

एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य Physical Fitness for NCC Entry:- दोस्तों, अगर आपने अपने…

3 years ago

NDA Exam Eligibility Criteria – एनडीए परीक्षा पात्रता मानदंड

NDA Exam Eligibility Criteria:- दोस्तों, भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भरे जाने वाले राष्ट्रीय…

3 years ago

List Of National Parks In India

राष्ट्रीय उद्यान क्या है?  दोस्तों, आज के समय में किसी भी विभाग में नौकरी करने…

3 years ago

Medical Policy for Officers Entry into the Indian Army

There are two ways to join the Indian Army either as an officer or as…

4 years ago