Para Commando Training Schedule:- दोस्तों, हम सभी ने कई बार देखा और सुना भी है कि भारतीय सेना के कुछ ऐसे वीर जवान हैं जो भारत की सरहद पर आने वाले सभी आतंकवादियों को खत्म करते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारतीय सेना में कुछ ऐसे भी वीर जवान होते हैं जो कमांडो के रूप में कार्य करते हैं। और बेहद आवश्यक अवस्था में ही इन कमांडो का उपयोग किया जाता है। जी हां आज हम बात कर रहे हैं Para Commando के विषय में। भारतीय सेना के सबसे खतरनाक कमांडो में से एक Para Commando भी है। देश के अनेक नौजवानों और विद्यार्थियों को यह पता नहीं होता कि यह Para Commando कैसे बनते हैं।
इसके अलावा इन Para Commando की Training कैसे होती है और उनको प्रतिदिन कौन-कौन से कार्य करने होते हैं। तो चलिए आज आपको Para Commando की Training के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। पैरा Commando की Training से पहले आपको Para Commando बनने के और Para Commando क्या है इस विषय पर थोड़ी चर्चा कर लें।
Read Also- SSBCrak Exam Interview
हम सभी ने देखा है कि देश की सेना में कुछ ऐसे ही स्पेशल फोर्स होते हैं जो कुछ सीक्रेट मिशन पर कार्य करते हैं। एक ऐसा ही सीक्रेट मिशन हाल में ही भारत ने पाकिस्तान में किया जिसे सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से जाना गया। इस सीक्रेट मिशन में भारतीय स्पेशल फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान के कई आतंकवादियों और उनके ठिकानों को बर्बाद किया।
दोस्तों, जैसा कि ऊपर हमने बताया कि भारत के स्पेशल फोर्स किसी भी सीक्रेट मिशन के लिए तैयार रहती है। अब इस सीक्रेट मिशन की तैयारी कैसे की जाती है और एक Para Commando अपनी Training कैसे फूड करता है इस विषय में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। Para Commando भारत की सबसे खतरनाक सेना में से एक है। इस कमांडो का गठन 1 जुलाई 1966 को हुआ था। इनका मुख्य उद्देश केवल देश में आंतरिक रूप से तथा बाहर से हमले करने वाले आतंकवादियों से देश को सुरक्षा प्रदान करना था। Para Commando एक ऐसी ही सेना की टुकड़ी है जो पैराशूट लेकर चलती है। भारतीय सेना में Para Commando के लगभग 9 बटालियन है। वर्तमान समय में पैराशूट रेजीमेंट के वर्तमान कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा है।
जब आपका एक बार Para Commando के रूप में चयन हो जाता है। तो उसके बाद आपको Training के दौर से गुजरना होता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सेना की Training बेहद ही कठिन होती है, किंतु जब आप एक Para Commando बनते हैं तब आपकी Training और भी खतरनाक हो जाती है। इस Training के दौरान केवल 10% ही उम्मीदवार Para Commando के लिए योग्य होते हैं। Para Commando (पैराट्रूपर्स) को Training के लिए कुल 3 महीने कमांडो सेंटर पर गुजारने होते हैं। लेकिन Para Commando स्पेशल फोर्स की Training के लिए 6 महीने का समय लगता है। आइए आपको Para Commando के प्रत्येक दिन किए जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी देते हैं।
जब एक जवान Para Commando की Training पूर्ण कर लेता है। तो उसे Para Commando के विभाग की ओर से हथियार दिए जाते हैं। प्रत्येक Para Commando के पास निम्न प्रकार के हथियार पाए जाते हैं।
Para Commando को उनके कार्य के अनुरूप एक बेहद अच्छी सैलरी दी जाती है। Para Commando के जवानों को प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख से अधिक की सैलरी मिलती है। इसके अतिरिक्त इन्हेंसेना में दिए जाने वाले सभी सुविधाएं एवं लाभ दिए जाते हैं।
दोस्तों, यह रहा एक Para Commando के प्रति दिन किए जाने वाले कार्य के विषय में जानकारी। आशा करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए बेहद लाभदायक होगी। याह ब्लॉग आपको जानकारी के लिए दीया गया है। यदि आपको कोई भ्रम है तो आप सरकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं|
भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और देश की सुरक्षा का हिस्सा बनने के कई…
दोस्तों, क्या आप भारतीय वायु सेना में Fighter Pilot बनाना चाहते हैं? क्या आप भारतीय…
एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य Physical Fitness for NCC Entry:- दोस्तों, अगर आपने अपने…
NDA Exam Eligibility Criteria:- दोस्तों, भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भरे जाने वाले राष्ट्रीय…
राष्ट्रीय उद्यान क्या है? दोस्तों, आज के समय में किसी भी विभाग में नौकरी करने…
There are two ways to join the Indian Army either as an officer or as…