एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य Physical Fitness for NCC Entry:– दोस्तों, अगर आपने अपने स्कूल के पाठ्यक्रम के दौरान देश की रक्षा करने और देश के प्रति अपना कर्तव्य करने का उद्देश्य तय किया है और एक सैनिक के रूप में अथवा अधिकारी के रूप में अपने आप को देखते हैं। तब आपने अपने शैक्षणिक अवधि में ही National Cadet Corps (NCC) मैं दाखिला तो अवश्य ही लिया होगा। NCC Entry के विषय में बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जो विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करते हैं। किंतु क्या आपको यह पता है कि यदि आप NCC Entry के द्वारा भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको कौन-कौन से फिजिकल फिटनेस में परिपूर्ण होना आवश्यक है। यदि नहीं, तो आपके लिए यह लेख बेहद ही उपयोगी और लाभदायक साबित होगा।
लेख के शुरू में हम आपको NCC Entry के फिजिकल फिटनेस के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। जिसके पश्चात आपको NCC Entry से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसलिए इस रोचक जानकारी को प्राप्त करने हेतु इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।
दोस्तों, एनसीसी एंट्री (NCC Entry) में जाने के लिए आपको एनसीसी (NCC) के बारे में जानकारी होनी चाहिए| एनसीसी (NCC) का फुल फॉर्म नेशनल कैडेट कोर्प्स (National Cadet Corps )अर्थात राष्ट्रीय कैडेट कोर है| यह भारतवर्ष का सैन्य कैडेट कोर होता है| इसके अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है|एनसीसी (NCC) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है| एनसीसी (NCC) का उद्देश्य है, कि वह देश के युवाओं को जागृत करें और उनमें जोश लाएं तथा यह युवाओ को सेना में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है|हमारे देश में एनसीसी (NCC) की शुरुआत 1948 में हुई थी जबकि एनसीसी (NCC) की पहल सर्वप्रथम जर्मनी देश ने की थी|
दोस्तों, प्रत्येक परीक्षाओं की भांति ही इस परीक्षा में भी उम्मीदवारों की आयु, ऊंचाई और वजन और चिकित्सीय मानदंडों को लिया जाता है। आइए आपको परीक्षा से संबंधित फिजिकल फिटनेस (Physical Fitness for NCC Entry एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य) के विषय में जानकारी दें:-
यदि आप NCC Entry के तहत भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे हैं तब आपकी न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अलग-अलग क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी।
भावी उम्मीदवार को चयन के लिए आयोग द्वारा बताए गए कुछ शारीरिक व्यायाम एवं गतिविधियां (Physical Fitness for NCC Entry) करनी होती है। अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवार की स्थिरता और कठोरता जांचने के लिए यह गतिविधियां करवाई जाती हैं। यह सभी गतिविधियां उम्मीदवार के अधीन होती हैं अर्थात प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की चोट लगने पर आयोग की जिम्मेदारी नहीं होती। उम्मीदवार को निम्न मानक में उत्तीर्ण होने के पश्चात ही अंतिम चयन स्वरूप चुना जाता है।
जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी (NCC) के सर्टिफिकेट होते हैं| उन्हें सैन्य बल के तीनों क्षेत्र आर्मी, नौसेना और एयर फोर्स में रियायत दी जाती है|
राष्ट्रीयता (Nationality):-
आयु सीमा:- उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 19 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए| (उम्मीदवार की आयु , 2 जनवरी 1996 और 1 जनवरी 2002 से अधिक नहीं दोनों तिथियां शामिल है)|
NCC certificate C धारकों के लिए:-
डिग्री पाठ्यक्रम उम्मीदवारों के लिए:-
भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और देश की सुरक्षा का हिस्सा बनने के कई…
दोस्तों, क्या आप भारतीय वायु सेना में Fighter Pilot बनाना चाहते हैं? क्या आप भारतीय…
NDA Exam Eligibility Criteria:- दोस्तों, भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भरे जाने वाले राष्ट्रीय…
राष्ट्रीय उद्यान क्या है? दोस्तों, आज के समय में किसी भी विभाग में नौकरी करने…
Para Commando Training Schedule:- दोस्तों, हम सभी ने कई बार देखा और सुना भी है…
There are two ways to join the Indian Army either as an officer or as…