Notification

NDA Exam Eligibility Criteria – एनडीए परीक्षा पात्रता मानदंड

NDA Exam Eligibility Criteria:- दोस्तों, भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भरे जाने वाले राष्ट्रीय डिफेंस एकेडमी की परीक्षा के आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक पात्रता मानदंडों की आवश्यकता होती है। जिसके द्वारा योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना में आवेदन कर सकते हैं। आज के लेख के माध्यम से हम आपको एनडीए की परीक्षा में आवश्यक पात्रता मानदंड जैसे फिजिकल स्टैंडर्ड, मेडिकल टेस्ट परीक्षा से संबंधित सिलेबस की जानकारी दी जा रही है। आपका ज्यादा समय न लेते हुए आपको एनडीए के आवश्यक मानदंडों की जानकारी देते हैं।

NDA Exam Eligibility Criteria (एनडीए परीक्षा पात्रता मानदंड 2021)

उम्मीदवारों को NDA Exam के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों (NDA Exam Eligibility Criteria) का पालन ​​करना चाहिए।

सामान्य योग्यता (General NDA Exam Eligibility Criteria)

  • राष्ट्रीयता: भारतीय राष्ट्रीय, भूटान का विषय या नेपाल श्रेणी के उम्मीदवार एनडीए 1 / 2021 के लिए पात्र होगा।
  • एक तिब्बती शरणार्थी जो स्थायी रूप से भारत में बसने के इरादे से (1 जनवरी 1962 से पहले) भारत आया था| या
  • भारतीय मूल के व्यक्ति जो श्रीलंका, पाकिस्तान, पूर्वी अफ्रीकी, बर्मा देशों के युगांडा, केन्या, तंजानिया, जांबिया, ज़ैरे, वियतनाम या इथियोपिया और मलावी के एकजुट लोगों के साथ भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से चले गए।
  • वैवाहिक स्थिति : उम्मीदवार होना चाहिए अविवाहित एनडीए 1 / 2021 के लिए पात्र होने के लिए।
  • लिंग : केवल पुरुष श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • आयु सीमा: एनडीए 1 / 2021 परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • NDA I- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2002 से 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए।
  • NDA II- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2006 के बीच होना चाहिए। Visit official website https://www.nda.nic.in/

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • सेना विंग या राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए : उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • भारतीय नौसेना अकादमी में एनडीए के वायु सेना और नौसेना विंग के लिए और 10 + 2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित के साथ 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए क्योंकि परीक्षा के लिए उनका अनिवार्य विषय होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता (Physical Standard)

  • अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
  • योग्यता परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ही एनडीए के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

वजन

NDA Exam के द्वारा वायु सेना एवं थल सेना में उम्मीदवारों के ऊंचाई के मानदंड तथा वजन निम्न प्रकार हैं।

वायुसेना और थलसेना के लिए ऊंचाई (सेंटीमीटर में) वजन किलोग्राम में (16 से 17 वर्ष) वजन किलोग्राम में (17 से 18 वर्ष) वजन किलोग्राम में (18 से 19 वर्ष)
152 42.5 44 45
155 43.5 45.5 47
157 45 447 48
160 46.5 48 49
162 48 50 51
165 50 52 53
167 51 53 54
170 52.5 55 56
173 54.5 57 58
175 56 59 60
178 58 61 62
180 60 63 64.5
183 62.5 65 66.5

एयरफोर्स में पायलट बनने वाले उम्मीदवारों के लिए मानदंड निम्न प्रकार हैं।

पैर की लंबाई 99 cm- 120 cm
बैठकर ऊंचाई max. 644 cm
जांघ की लंबाई 81.50 cm – 96 cm
Navy के लिए आवश्यक ऊंचाई एवं वजन
Navy के लिए ऊचाई(cm) वजन (16 वर्ष) वजन (18 वर्ष) वजन (20 वर्ष)
152 44 45 46
155 45 46 47
157 46 47 49
160 47 48 50
162 48 50 52
165 50 52 53
167 52 53 55
170 53 55 57
173 55 57 59
175 57 59 61
178 59 61 62
180 61 63 64
183 62 65 67

आंखों की दृष्टि (Eyes Vision Eligibility)

सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आंखों की दृष्टि के मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। आंखों के स्थिति के लिए मानदंड निम्न प्रकार के हैं।

भारतीय नौसेना और थल सेना भारतीय वायुसेना
बिना चश्मे के दृष्टि 6/6 6/6, 6/9
चश्मे के साथ दृष्टि 6/6 6/6 (केवल हाइपरमेट्रोपिया के लिए)
निकट दृष्टि दोष की सीमा -0.75 Nil
दूर दृष्टि दोष की सीमा +1.5 D +2.00 D
कलर ब्लाइंडनेस CP-I MLT CP-I MLT
एस्टिग्मेटिज़्म +0.75 cyl
निकट दृष्टि N-5 (प्रत्येक आँखों के लिए )
  • जो उम्मीदवार स्थाई रूप से चश्मे का प्रयोग करते हैं वह वायु सेना में आवेदन नहीं कर सकते।
  • लेसिक सर्जरी के बाद वायुसेना में आवेदन पत्र करना अयोग्य माना जाता है।
  • जिन उम्मीदवारों के आंखों में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई होती है, वे भी इस आवेदन पत्र को नहीं भर सकते।
  • कलर ब्लाइंडनेस से ग्रसित उम्मीदवार वायुसेना के लिए पात्र नहीं होते।

NDA Exam Pattern(एनडीए परीक्षा पैटर्न)

Exam Mode NDA की परीक्षा ऑफलाइन करायी जाती है|
परीक्षा अवधि प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित है
प्रश्नों के प्रकार सभी प्रश्न बहुबिकल्पिये होंगे|
कुल अंक लिखित परीक्षा- 1. Mathematics- 300 2. GAT- 600
SSB Interview– 900 इस प्रकार कुल 1800 अंको की परीक्षा होगी|
Negative Marking प्रतेक गलत उत्तर पर 0.33 अंक काट लिया जायेगा
परीक्षा की भाषा NDA Exam 2 भाषा यानि हिंदी और इंग्लिश में  पूछा जाता है शिवाय इंग्लिश विषय के|
SSB Interview लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद आपको SSB Interview के लिए जाना होगा जो की 5 दिन का होता है|
कुल पेपर कुल 2 पेपर होंगे 1. Mathematics 2. General Ability Test

NDA Written Examination Patter (लिखित परीक्षा का पैटर्न ):-

पेपर विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
पेपर- 1 गणित 120 300 2 घंटा 30 मिनट
पेपर- 2 इंग्लिश 50 200 2 घंटा 30 मिनट
सामान्य ज्ञान 100 400
कुल- 270 900 5 घंटा
SSB Interview 900 5 दिन
कुल अंक 1800

Number of question from each topic:-

यह 10 + 2 स्तर की परीक्षा है इसलिए, प्रश्नों का स्तर वही रहेगा जो अपने अपने स्कूल में पढ़ें हैं, परन्तु सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का स्तर आपके लिए आसान नहीं होने वाली है| क्योकि आप लोग साइंस स्ट्रीम से है और जनरल नॉलेज के बारे में उतनी जानकारी नहीं होगी| इसलिए आपको सामान्य ज्ञान के लिए अच्छे से तैयारी पड़ेगी|

1. NDA Mathematics Syllabus and number of question:-

NDA Mathematics Syllabus प्रत्येक टॉपिक से प्रश्नों की संख्या
त्रिकोणमिति 25-30 प्रश्न
कैलकुलस 20-25 प्रश्न
दो और तीन डायमेंशन से संबंधित विश्लेषणात्मक ज्यामिति 7-10 प्रश्न
सांख्यिकी और प्रायिकता 5-10 प्रश्न
द्विघात समीकरण 15-20 प्रश्न
काम्प्लेक्स नंबर (Complex Number) 10-15 प्रश्न
बीजगणित 20-25 प्रश्न
मैट्रिक्स और डिटर्मिनेंट 20-30 प्रश्न
वेक्टर अलजेब्रा 15-20 प्रश्न

NDA Paper-2 (GAT) Syllabus:-

पेपर 2 बच्चो के सामान्य जानकारी और अंग्रेजी की समझ को देखने के लिए लिया जाता है, यह पेपर 2 भागो में होता है-

1. अंग्रेजी  पेपर-

  • Grammar and usage
  • Comprehension and cohesion
  • Spotting of errors
  • Para Jumbling
  • Fill in the blanks
  • Synonyms and antonyms
  • Vocabulary
  • Cloze test
  • Sentence correction and improvement
  • Idioms and proverbs
  • Completion of Sentence and para

2. सामान्य ज्ञान:-

विषय प्रश्नों की संख्या
भौतिक विज्ञानं 100
रसायन विज्ञानं 60
सामान्य विज्ञानं 40
इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन 80
भूगोल 80
वर्तमान घटनाएं और अंतरराष्ट्रीय मामला 40

Frequently Asked Questions

क्या जीव विज्ञान के पाठ्यक्रम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार एनडीए की परीक्षा में बैठ सकते हैं?

नहीं, NDA Exam में गणित और भौतिक विज्ञान आवश्यक विषय होते हैं।

एनडीए में आवेदन करने के लिए आयु सीमा कितनी होनी (NDA Exam Eligibility चाहिए?

एनडीए की परीक्षा (NDA Exam Eligibility) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19.5 के मध्य होनी चाहिए।

एनडीए की परीक्षा में कौन-कौन से विषय पूछे जाते हैं?

एनडीए की परीक्षा में 12वीं के पाठ्यक्रम के विषय तथा करंट अफेयर्स संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या सभी अधिकारी को चिकित्सीय मानदंड समान होते हैं?

सेना में सभी पदों के लिए चिकित्सीय मानदंड समान होते हैं।

ssbcrack

Recent Posts

How To Join Territorial Army As An Officer- एक अधिकारी के रूप में टेरिटोरियल आर्मी में कैसे शामिल हों?

भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और देश की सुरक्षा का हिस्सा बनने के कई…

3 years ago

एयरफोर्स में फाइटर पायलट कैसे बने  और  फिजिकल स्टैंडर्ड  क्या है

दोस्तों, क्या आप भारतीय वायु सेना में Fighter Pilot बनाना चाहते हैं? क्या आप भारतीय…

3 years ago

Physical Fitness For NCC Entry- एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य

एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य Physical Fitness for NCC Entry:- दोस्तों, अगर आपने अपने…

3 years ago

List Of National Parks In India

राष्ट्रीय उद्यान क्या है?  दोस्तों, आज के समय में किसी भी विभाग में नौकरी करने…

3 years ago

Para Commando Training Schedule In Hindi

Para Commando Training Schedule:- दोस्तों, हम सभी ने कई बार देखा और सुना भी है…

3 years ago

Medical Policy for Officers Entry into the Indian Army

There are two ways to join the Indian Army either as an officer or as…

4 years ago