एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य Physical Fitness for NCC Entry:– दोस्तों, अगर आपने अपने स्कूल के पाठ्यक्रम के दौरान देश की रक्षा करने और देश के प्रति अपना कर्तव्य करने का उद्देश्य तय किया है और एक सैनिक के रूप में अथवा अधिकारी के रूप में अपने आप को देखते हैं। तब आपने अपने शैक्षणिक अवधि में ही National Cadet Corps (NCC) मैं दाखिला तो अवश्य ही लिया होगा। NCC Entry के विषय में बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जो विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करते हैं। किंतु क्या आपको यह पता है कि यदि आप NCC Entry के द्वारा भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको कौन-कौन से फिजिकल फिटनेस में परिपूर्ण होना आवश्यक है। यदि नहीं, तो आपके लिए यह लेख बेहद ही उपयोगी और लाभदायक साबित होगा।

लेख के शुरू में हम आपको NCC Entry के फिजिकल फिटनेस के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। जिसके पश्चात आपको NCC Entry से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसलिए इस रोचक जानकारी को प्राप्त करने हेतु इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।
Table of Contents
What is NCC? एनसीसी क्या हैं?
दोस्तों, एनसीसी एंट्री (NCC Entry) में जाने के लिए आपको एनसीसी (NCC) के बारे में जानकारी होनी चाहिए| एनसीसी (NCC) का फुल फॉर्म नेशनल कैडेट कोर्प्स (National Cadet Corps )अर्थात राष्ट्रीय कैडेट कोर है| यह भारतवर्ष का सैन्य कैडेट कोर होता है| इसके अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है|एनसीसी (NCC) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है| एनसीसी (NCC) का उद्देश्य है, कि वह देश के युवाओं को जागृत करें और उनमें जोश लाएं तथा यह युवाओ को सेना में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है|हमारे देश में एनसीसी (NCC) की शुरुआत 1948 में हुई थी जबकि एनसीसी (NCC) की पहल सर्वप्रथम जर्मनी देश ने की थी|
Physical Fitness for NCC Entry
दोस्तों, प्रत्येक परीक्षाओं की भांति ही इस परीक्षा में भी उम्मीदवारों की आयु, ऊंचाई और वजन और चिकित्सीय मानदंडों को लिया जाता है। आइए आपको परीक्षा से संबंधित फिजिकल फिटनेस (Physical Fitness for NCC Entry एनसीसी प्रवेश के लिए शारीरिक स्वास्थ्य) के विषय में जानकारी दें:-
The height
यदि आप NCC Entry के तहत भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे हैं तब आपकी न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अलग-अलग क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी।
- गोरखा और भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र, गढ़वाल और कुमाऊं की पहाड़ियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी।
- लक्ष्यद्वीप के उम्मीदवारों को एनसीसी इन ट के तहत न्यूनतम 2 सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाएगी।
Vision standard
- जिन उम्मीदवारों की दृष्टि सामान्य मानक अर्थात 6/6 (बेहतर आंखों के लिए) और 6/18 (बेकार आंखों के लिए) मान्य है।
- यदि किसी उम्मीदवार को निकट दृष्टि दोष है तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम -3.50 cyl, और महिला उम्मीदवारों के लिए -5.50cyl मानदंड ही मान्य है।
- जिन उम्मीदवार के पास दृष्टि को ठीक करने के लिए रेडीयल केराटोटोमी के प्रमाण पत्र हैं वे इस NCC Entry के लिए अमान्य माने जाएंगे।
- 20 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु होने पर जिन उम्मीदवारों ने लेसिक सर्जरी करवाई है वह आयोग द्वारा विचाराधीन किए जाएंगे। लेसिक सर्जरी से संबंधित निम्न पात्रता कुछ इस प्रकार हैं।
- उम्मीदवार की रेटीना पूर्ण रूप से स्वस्थ हो।
- उम्मीदवार की दृष्टि बेहतर आंखों के लिए 6/6 और खराब आंख के लिए 6/9 होनी चाहिए।
- निकट दृष्टि दोष अथवा दूर दृष्टि दोष होने पर न्यूनतम -1.50cyl मानक अवश्य हो।
- दृष्टि की अक्षीय लंबाई मापन के अनुसार होनी चाहिए।
Physical Activities
भावी उम्मीदवार को चयन के लिए आयोग द्वारा बताए गए कुछ शारीरिक व्यायाम एवं गतिविधियां (Physical Fitness for NCC Entry) करनी होती है। अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवार की स्थिरता और कठोरता जांचने के लिए यह गतिविधियां करवाई जाती हैं। यह सभी गतिविधियां उम्मीदवार के अधीन होती हैं अर्थात प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की चोट लगने पर आयोग की जिम्मेदारी नहीं होती। उम्मीदवार को निम्न मानक में उत्तीर्ण होने के पश्चात ही अंतिम चयन स्वरूप चुना जाता है।
- उम्मीदवार को 15 मिनट के अंदर 2.5 किलो मीटर दौड़ना होता है।
- निश्चित समय के अंदर उम्मीदवार को 13 पुश अप्स और 25 उठक बैठक करनी होती है।
- उम्मीदवार द्वारा चिन अप्स करने होते हैं।
- उम्मीदवार को 3 से 4 मीटर तक रस्सी की चढ़ाई करनी होती है।
NCC certificate के फायदे
जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी (NCC) के सर्टिफिकेट होते हैं| उन्हें सैन्य बल के तीनों क्षेत्र आर्मी, नौसेना और एयर फोर्स में रियायत दी जाती है|
- आर्मी में एनसीसी NCC Certificate धारकों के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में 64 रिक्तियां तथा ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई शोर्ट सर्विस कमीशन में प्रतिवर्ष 100 होती है|
- NCC certificate धारकों को नौसेना में प्रत्येक रिक्तिकाओं के लिए 6 रिक्तिका रिजर्व होती हैं तथा एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) में अतिरिक्त अंक मिलते हैं|
- वायु सेना में एनसीसी (NCC) कैडेट धारकों को उड़ान प्रशिक्षण कोर्स में 10% तथा वायु सेना की भर्ती में 5 से 10% अंकों का बोनस दिया जाता है| जिन धारकों के पास सर्टिफिकेट C होता है| उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होती|
NCC Entry के लिए योग्यता:-
राष्ट्रीयता (Nationality):-
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है|
- जो उम्मीदवार भूटान, नेपाल या तिब्बत में निवास कर रहे हो| किंतु वे भारत के मूलनिवासी हो तो वे उम्मीदवार भी इस आवेदन पत्र को भर सकते हैं|
- भारतीय मूल का उम्मीदवार जो पाकिस्तान, श्रीलंका ,केन्या ,वर्मा ,मालवीय, वियतनाम, संयुक्त राष्ट्र तंजानिया आदि देशों में निवास कर रहे हो| वे भारत सरकार द्वारा निवास प्रमाण पत्र जारी करवा कर एनसीसी एंट्री (NCC Entry) के लिए आवेदन कर सकते हैं|
आयु सीमा:- उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 19 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए| (उम्मीदवार की आयु , 2 जनवरी 1996 और 1 जनवरी 2002 से अधिक नहीं दोनों तिथियां शामिल है)|
NCC Entry के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
NCC certificate C धारकों के लिए:-
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए| सभी वर्षों के अंकपत्र में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है|
- जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हो| वे भी यह आवेदन पत्र भर सकते हैं| लेकिन उनके पहले 2/3 वर्षों (कोर्स के अवधि के अनुसार) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए|
- जिन उम्मीदवारों के अंक 50% नहीं होंगे, उन्हें साक्षात्कार के लिए चयनित नहीं किया जाएगा|
- NCC के सीनियर डिवीजन में कम से कम 2 शैक्षणिक वर्ष के लिए उम्मीदवार के पास सेवा प्रदान करने का अनुभव होना चाहिए|
- उम्मीदवार के एनसीसी (NCC) के certificate”C” में न्यूनतम B ग्रेड प्राप्त होना चाहिए|
डिग्री पाठ्यक्रम उम्मीदवारों के लिए:-
- जो उम्मीदवार स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं| वह 1 अप्रैल 2021 तक प्रोविजनल या डिग्री सर्टिफिकेट ऑफ डायरेक्टर जनरल ऑफ रिक्रूटिंग के पास अपना प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की प्रतिलिपि भेजनी होगी|
- जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में अभी अध्ययन कर रहे हैं| उन्हें 1 अप्रैल 2021 तक स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र को पास के भर्ती महानिदेशालय में भेजना होगा|